चौसा. मुफ्फसिल थानांतर्गत महदह गांव में आपसी विवाद में पुत्र ने अपने ही पिता पर पिस्तौल तान दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार करते हुए अवैध पिस्टल को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि महदह गांव निवासी सरोज सिंह और उनके पुत्र रौशन कुमार के बीच रविवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रौशन ने अवैध पिस्तौल निकालकर पिता को धमकाने लगा. इसकी सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रौशन कुमार को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल को बरामद किया.थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का है. हालांकि, अवैध हथियार रखने के आरोप में रौशन कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद पिस्तौल की वैधता की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

