राजपुर
. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के नावागांव में शनिवार की शाम करेंट लगने से 25 वर्षीय युवक धनजी कुमार की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल राय का पुत्र धनजी कुमार शाम लगभग 7:00 बजे यह अपने घर के अंदर लगे पंखे के पलक को बोर्ड में लगाने का प्रयास किया. तभी उसमें अचानक कहीं से धारा प्रवाह होने से यह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. कुछ देर तक दिखाई नहीं देने पर जब घर के लोगों ने देखा तो यह अचेतावस्था में पड़ा हुआ था. जिसे इलाज के लिए तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भर्ती किया गया. जहां लगभग एक घंटे इलाज के बाद इसकी मौत हो गयी. जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के बाद मृतक के मां व पिता का काफी रोते रोते बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की खबर मिलते ही पहुंचे युवा समाज सेवी ब्रह्मा राय ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है. विदित हो की पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में करेंट लगने से कई लोगों की मौत हो गई है. फिर भी अभी लोग जर्जर तार अथवा चिन्हित स्थल से सुरक्षा का कोई उपाय नहीं कर रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि जहां भी जर्जर तार है. उसको बदलना आवश्यक है. ग्रामीणों को भी अपने घरेलू उपकरणों को समय पर बदलने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

