डुमरांव
. अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तय समय सीमा के अंदर आवेदक के आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. तय समय सीमा के अंदर काम नहीं करने एवं कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय को शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. मौके पर ब्रह्मपुर अंचल अधिकारी खुशबू खातून के साथ सभी कर्मचारी मौजूद थे . इस दौरान एसडीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तय समय एवं सीमा के अंदर दाखिल खारिज व परिमार्जन का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. यदि तय समय सीमा के अंदर कार्य नहीं होता है तो अंचलाधिकारी के साथ कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसडीएम के द्वारा अंचल कार्यालय के विभिन्न फाइलों के साथ दाखिल खारिज के आवेदन, परिमार्जन प्लस टू का आवेदन व आवश्यक कागजात को खंगाला गया. उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज व परिमार्जन का तय समय सीमा एक महीना है. एक महीने के अंदर प्रस्तुत कागजातों की जांच कर इसका निष्पादन करें. इससे अधिक समय लगाने पर अंचलाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उनके द्वारा अभियान बसेरा टू का भी जायजा लिया गया. जिसमें तेजी लाने के लिए निर्देश जारी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है