चौसा .
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधिला गांव के पास सोमवार की सुबह सिकरौल लख नहर में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. शव की पहचान की कोशिश की गयी. मगर, पहचान नहीं सकी. बताया जा रहा है कि मृत महिला की उम्र करीब 30-35 साल है. लेकिन, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव पानी में कई घंटों से पड़ा होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की संभावना व्यक्त करते नजर आये. हालांकि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान की जा सके. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गयी. शव को नहर से निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है