डुमरांव
. बगेन गोला थाना क्षेत्र की एक महिला से सोमवार को केस से नाम निकलवाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी कर चूना लगा दिया. डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे दो-तीन मामले आ चुका हैं. ऐसा ही मामला एक बगेन थाना क्षेत्र से एक महिला ने फोन किया कि मेरे साथ किसी ने केस में से नाम निकलवाने के नाम पर पांच हजार रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया है. मामला संज्ञान में आते ही एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बगेन गोला पहुंचकर उस महिला से ठगी मामले से रू-ब-रू हुए. ठगी की शिकार हुए महिला से जिस नंबर पर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया गया था, उसका नंबर लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा डिटेल निकलवाया गया. उक्त नंबर किसी महिला मीरा देवी के नाम से था. उसका एड्रेस यूपी झांसी का था. एसडीपीओ ने कहा कि हमको लगा कि कोई लोकल दलाल है, इसलिए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय बगेन गोला पहुंचकर उस महिला से मिलकर सारा मामला समझा. लेकिन जब नंबर का डिटेल आया तो पता चला कि ये सब साइबर फ्रॉड है. उनके द्वारा बताया गया कि इन सबका एक गैंग है, और गैंग के द्वारा लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जाता है. एसडीपीओ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के किसी भी झांसे में न पड़ें. किसी भी व्यक्ति पर केस दर्ज होता है तो यदि किसी का नाम केस में गलत पड़ गया है तो वो वरीय पदाधिकारी के पास सीधे पहुंच कर बात करे. अगर किसी का नाम केस में गलत पड़ गया है तो उसके लिए एक लिखित आवेदन दीजिए . आवेदन पर जांच होगी. अगर विधि सम्मत आप उसमें नहीं हैं तो जांच के बाद आपका नाम केस से हटा दिया जाएगा. कोई भी अधिकारी या दलाल के नाम पर ऑफलाइन या ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर न करें क्योंकि इस मामले में कोई कार्रवाई हम चाह कर भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ये सब ठगी करने के बाद मोबाइल बंद कर देता है. यह लोग फ्रॉड है. वे लोग एक टेंपरेरी सिम लेते हैं और लेकर आपको कॉल करेंगे और आपसे पैसा लेकर सिम तोड़कर फेंक देते है. जनता से अपील करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि यदि इस तरह का कोई कॉल आता है तो पैरवी, नाम निकलवाने ,जोड़ने या अन्य किसी तरह की पैरवी करने के लिए फोन आता है, तो तुरंत अपने नजदीकी थाना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी या एसपी से मिलकर इसकी शिकायत करिए ताकि इस पर कानूनी कार्रवाई समयानुसार की जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है