सिमरी. शहर के तर्ज पर अब पंचायत को भी सुंदर एवं अनोखा बनाने का कवायद शुरू हो गया है. पंचायत एवं गांव की पहचान के लिए स्वागत द्वार का आधारशिला रखा जा रहा है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर पंचायत के नीलामी मोड़ के समीप स्वागत द्वार बनाने के लिए विधि-विधान से भूमि पूजन मुखिया इम्तेयाज अंसारी के द्वारा किया गया.इस दौरान आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से पूजन का शुभारंभ किया गया. पंचायत के मुखिया श्री अंसारी ने बताया कि षष्टम वित्त वित्त आयोग निधि से लगभग 06 लाख रुपये की लागत से तोरणद्वार का निर्माण कार्य होगा. इसके लिए वर्क आर्डर दे दिया गया है. स्वागत द्वार का निर्माण जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा.तोरण द्वार निर्माण में सभी मानक को पुरा किया जायेगा.उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति दी जा रही है, जो आगे भी निरंतर प्रदान की जाती रहेगी. सरकार के द्वारा प्रायोजित सभी जनहित योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा.पंचायत की चहुंमुखी विकास के दिशा में कार्य किया जा रहा है. मौके पर मीनू चौधरी,ललन चौधरी,मुश्ताक अंसारी,नसीम खां सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

