10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया गया मतदान जागरूकता कार्यक्रम, शत-प्रतिशत वोट करने की अपील

बक्सर प्रखंड के करहंसी पंचायत के करहंसी गांव में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया

बक्सर. बक्सर प्रखंड के करहंसी पंचायत के करहंसी गांव में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया. जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, ग्रामीण जनता उपस्थित रहे. इस मौके पर अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा सभी लोगो को मतदान के संबंध में एवं आगामी 1 जून को मतदान दिवस के लिये जागरूक किया गया. उपस्थित मतदाताओं को शपथ भी दिलाया गया. साथ ही गांव में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. वही दूसरी ओर जीविका इटाढी के माध्यम से अधिकार महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में जीविका दीदियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्वेता सुरभि, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे. प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्वेता सुरभि के द्वारा जीविका दीदियों को मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यह बताया गया कि सभी जीविका दीदियां अपने सभी परिवार के योग्य सदस्यों के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जीविका दीदियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए प्रखंड अंर्तगत मतदान केंद्रों पर मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया. जिससे अधिक से अधिक महिलाएं बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें. मतदान पर चर्चा के उपरांत सभी ने मतदान करने की शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान एवं रैली निकाल कर अन्य लोगों को जागरूक किया गया. जीविका के माध्यम से पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों के समूहों, ग्राम संगठनों में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान शपथ, रंगोली, मेंहदी, रैली एवं घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जीविका की दीदियों की सराहनीय भागीदारी रह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें