डुमरांव
. बंदरों ने अपने आतंक से लोगों को परेशान कर रखा है. बंदरों के इस आतंक से दिन रात लोग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के कोरानसराय पंचायत के लोगों को करीब एक साल से इनके द्वारा सामाग्री तोड़ फोड़ करने के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कोरानसराय के ग्रामीण मनीष कुमार सिंह, रवि राज तिवारी, लखन राजभर ने बताया कि इन बंदरों के आतंक से यहां के लोग करीब एक साल से परेशान हैं, लोगों ने बताया कि साल भर पहले यहां कहीं एक भी बंदर नहीं दिखते थे, अचानक एक वर्ष से काफी संख्या में बंदरों को कहीं से यहां लाकर यहां छोड़ दिया गया है. जिसके चलते बंदरों ने प्रतिदिन पंचायत के लोगों को नाक में दम कर रखा है, लोगों ने बताया कि बंदरों के आतंक से यहां के मिठाई व फल, सब्जी दुकानदार भी परेशान हैं, दुकानदारों का कहना है कि बंदरों का झुंड एकाएक आता है और दुकान में रखे मिष्ठान और फल, सब्जी को तहस-नहस कर देते हैं और भगाने पर दांत दिखाते हुए लोगों को डराकर हमला करने की कोशिश करते हैं, जबकि इन बंदरों के द्वारा बहुत से छोटे बच्चे और लोगों को जख्मी किया जा चुका हैं. वहीं किसानों ने बताया कि कोरानसराय सहित अन्य प्रखंडों में भी बंदरों की बढ़ोतरी हो गयी है. जिसके कारण किसानों की सब्जी की खेती भी नुकसान हो रहा है, लोगों ने बताया कि बंदर खेतों में लगे फसल और सब्जी को तहस-नहस करके बर्बाद कर रहे हैं. इन बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र यहां से हटाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है