बक्सर. रंगदारी देने से इनकार करने से नाराज हौसला बुलंद अपराधियों ने मकान बनवा रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमाल बोल दिया और लोहे के रॉड व डंडे से पिटाई किए लहूलुहान कर दिया. यह देख पास-पड़ोस के लोग पहुंचे, तो हमलावर स्कॉर्पियो छोड़ भाग गये. यह घटना शनिवार की शाम चरित्रवन स्थित आइटीआइ मैदान के नजदीक घटी. घायलों में चरित्रवन निवासी घनश्याम दुबे के पुत्र पवन दुबे व अंजनी दुबे शामिल हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से हमलावरों की स्कॉर्पियो को बरामद कर थाने ले गयी. वहीं घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले पहुंचाया गया. घटना की पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पवन दुबे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक पवन दुबे व उनका भाई अंजनी अपनी जमीन पर बन रहे मकान की देखरेख के लिए मौजूद थे. उसी बीच अहिरौली का रहने वाला करन सिंह अपने गुर्गों के साथ स्कार्पियो से पहुंचा और बतौर रंगदारी दो लाख रुपये की मांग करने लगा. परंतु पवन दुबे ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया. जिससे करन सिंह खफा हो गया और गुर्गों के साथ हमला बोल रॉड से पिटाई करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि करन सिंह का नाम इससे पहले रंगदारी समेत अन्य मामलों में दर्ज है तथा कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

