चौसा. बाढ का पानी चौसा-मोहनियां मुख्यमार्ग पर चढ जाने के चलते पिछले पांच दिनों से अखौरीपुर गोला के पास चौसा मोहनियां मुख्यमार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद हो जाने से लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानी उठानी पडी. बाढ का घटते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार की सुबह उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ करा दिया. गौरतलब हो कि उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद हो जाने के चलते उक्त मार्ग पर चलने वाली दर्जनों यात्री वाहने खडी हो गयी थी. मार्ग पर परिचालन प्रारंभ होते ही यात्री वाहने भी चलने लगी. और लोगों को राहत मिली. क्षेत्र में गंगा और कर्मनाशा नदियों में बाढ़ से अब भी हजारों एकड़ खेतों में लगी फसले डूबी हुई है. जिससे खासकर पशुचारे की समस्या पशुपालकों के समक्ष उत्पन्न हो गई है. हालाँकि प्रशासन का बाढ़ की स्थिति पर 24 घण्टे नजर है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

