बक्सर. जिले के रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में ब्रहमपुर के नैनिजोर गांव और नैनिजोर धाबी, लक्ष्मण टोला, बाला टोला और गंगा के किनारे बसे दर्जनों गांव में गंगा के जलस्तर के बढ़ रहे प्रभाव से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया. राहत सामग्री के रूप में खाने के सामान चूड़ा गुड बिस्किट सत्तू मोमबत्ती दिया सलाई इत्यादि वस्तुओं के साथ रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी आपदा प्रभारी राजीव सिंह रेड सॉस के स्कूटी कमेटी से अविनाश जयसवाल, रितेश उपाध्याय, ओम जी यादव, कार्यालय सहायक अवधेश एवं मुख्तार अहमद की भूमिका रही. वही ग्रामीणों के बीच पानी कम होने के बाद मच्छरों का प्रकोप एवं बीमारियों से निजात हेतु जागरूक कर उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायता के लिए जाने की बात किया गया. गंगा में नहा रहे बच्चों को बाहर निकाल कर उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सावधानी के रूप में घर में रहने की बात कही और बच्चों पर ध्यान देने की बात सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा उनसे अपील किया गया. आपदा प्रभारी राजीव सिंह के द्वारा रेड क्रॉस की महती भूमिका पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली संस्था है. इसी प्रकार आगे भी आपदा की घड़ी में सदैव खड़ी रहेगी. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच राहत सामग्री के कुल 285 पैकेट वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

