बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. उसी के तहत शहर में मंगलवार को जिला पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय की अगुवाई में निकाले गए मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों व जवान विभिन्न सड़कों से होकर गुजरे तथा चुनाव में खलल करने वालों को अपना संदेश दिए. नगर थाना चौराहा से शुरू हुआ मार्च पीपरपांती रोड के रास्ते अस्पताल रोड होते मेन रोड एवं ज्योति प्रकाश चौक पर पहुंचा. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर सतर्क कराया गया, ताकि मतदाताओं में शांति के साथ चुनाव को लेकर प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हो सके. सदर एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव को शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव का एलान के बाद पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसके कारण असामाजिक तत्वों में खलबली मच गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस शहर से लेकर गांव स्तर तक की गतिविधियों पर नजर रख रही है और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले संभावित लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है, ताकि उनपर शिकंजा कसी जा सके. ज्योति चौक पर चला वाहन चेकिंग अभियान फ्लैग मार्च के बाद पुलिस द्वारा ज्योति प्रकाश चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला बल व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा बाइक समेत अन्य तरह की गाड़ियों को रोककर जांच-पड़ताल की गयी. इस क्रम में कई वाहन चालकों से जुर्माना की भी वसूली की गयी, तो कइयों को नसीहत देकर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

