बक्सर. पहले चरण के तहत बक्सर जिले की चार विधानसभा सीटों बक्सर, ब्रह्मपुर, डुमरांव और राजपुर (सु) से अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिये, जबकि पहले ही सात नामांकन पत्र खारिज हो चुके थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि बक्सर सीट से निर्दलीय अमरेंद्र पांडेय, ब्रह्मपुर से जनसुराज पार्टी के डॉ सत्यप्रकाश तिवारी और डुमरांव से स्वतंत्र प्रत्याशी करतार सिंह यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. चारों सीटों के लिए कुल 52 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. इनमें से बक्सर में पांच और डुमरांव में दो नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये थे. शेष 42 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं और अब वे जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं.
ये हैं ब्रह्मपुर के उम्मीदवार
ब्रह्मपुर विधानसभा सीट के लिए कुल आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. उनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विक्रमा गोंड, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुनील कुमार राय, निर्दलीय शिव शंकर दास, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) से हुलास पांडेय, राष्ट्रीय जनता दल से शंभू नाथ यादव, निर्दलीय नितीश कुमार व मनीष भूषण ओझा के अलावा बहुजन समाज पार्टी से महावीर यादव का नाम शामिल हैं.
बक्सर सीट के उम्मीदवार
बक्सर सीट के लिए कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अंतिम रूप से बच गए हैं. जिनमें निर्दलीय नीतू कुमारी, किसान समाज पार्टी (एस) के पंकज कुमार पांडेय, जन सुराज से तथागत हर्षवर्धन, भारतीय जनता पार्टी से आनंद मिश्र, निर्दलीय विश्वामित्र कहार, निर्दलीय ओम जी कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, आम आदमी पार्टी से धर्मराज सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सोहन गोंड, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से विशेश्वर चौहान, निर्दलीय प्रमिला देवी, भारतीय सार्थक पार्टी से विनोद कुमार सिंह, निर्दलीय राम प्रवेश सिंह, बहुजन समाज पार्टी से अभिमन्यु मौर्य व भागीदारी पार्टी (पी) से मनोज कुमार शामिल हैं.
डुमरांव सीट के उम्मीदवार
डुमरांव विधानसभा सीट के लिए कुल 16 उम्मीदवार हैं, जिनमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मृत्युंजय कुमार सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मंतोष कुमार गोंड, संयुक्त किसान विकास पार्टी से उमेश राम, जागरूक जनता पार्टी से सुशील कुमार शर्मा, निर्दलीय हेमलता, बहुजन समाज पार्टी से ददन यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से प्रदीप कुमार शरण, निर्दलीय रवि प्रकाश सिन्हा, जनशक्ति जनता दल से दिनेश सिंह, जदता दल यूनाइटेड से राहुल कुमार सिंह, भागीदारी पार्टी (पी) से रविशंकर प्रसाद, निर्दलीय भीम कमकर व रविशंकर राय, जन सुराज पार्टी से शिवांग विजय सिंह व कम्युनिस्ट पार्टी (माले) से अजीत कुमार सिंह शामिल हैं.
सबसे अधिक डुमरांव विस क्षेत्र से 16 उम्मीदवार
उम्मीदवार के मामले में चारों विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार डुमरांव में हैं. क्योंकि, डुमरांव में 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं, जबकि दूसरे पायदान पर बक्सर से 15, राजपुर से 13 और ब्रह्मपुर से आठ उम्मीदवार ताल ठोकर रहे हैं.
राजपुर विधानसभा (सु) सीट से ये हैं प्रत्याशी
राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन उम्मीदवारों में जनशक्ति विकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) से शिव जी कुमार, निर्दलीय रामलाल राम, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अनिल कुमार राम, बहुजन समाज पार्टी से लाल जी राम, भारतीय सार्थक पार्टी से सुभाष राम, सर्वजन सनातन पार्टी से भीम राम, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से बालेश्वर राम, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से अमर पासवान, जनसुराज पार्टी से धनंजय कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विश्वनाथ राम, जनता दल यूनाइटेड से संतोष कुमार निराला, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से शिव कुमार राम एवं संयुक्त किसान विकास पार्टी से सूरज प्रकाश राम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

