बक्सर. इस बार बक्सर जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में तो इजाफा हुआ है. मगर मतदान केंद्रों की संख्या घट गयी है.
इस बार चारों विधान सभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 15 हजार 192 मतदाता बताये जा रहे हैं, जिसके लिए कुल 1567 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यानी कुल 72 हजार 414 मतदाता बढ़े हैं. जबकि 277 मतदान केंद्र घट गये हैं. गत चुनाव में मात्र 186 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था थी. इस बार सभी मतदान केंद्रों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये आकड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 42 हजार 778 थी, जिसमें से 6 लाख 97 हजार 678 मतदाताओं ने मतदान किया. हालांकि 2020 में चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 1844 थे, जिसमें से 820 मतदान केंद्र को संवेदनशील बूथ बनाये गये थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में 579 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये थे, लेकिन इस बार के चुनाव में सभी सहायक मतदान केंद्र को खत्म कर दिया गया है. मगर 2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 1567 मतदान केंद्र को 831 जगहों पर बनाया गया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर में कुल 494 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें से 171 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया था.बक्सर विधानसभा चुनाव के लिए 418 मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें 132 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया था. तो वही डुमरांव विधानसभा के लिए 470 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें 137 सहायक केंद्र बनाया गया था. साथ ही साथ राजपुर विधानसभा के लिए कुल 470 मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें 139 सहायक केंद्र बनाया गया था. वहीं 2020 के चुनाव में मात्र 186 मतदान को चिह्नित करके वेबकास्टिंग की गयी थी. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में 1567 बूथों पर वेबकास्टिंग की जायेगी, जिसको लेकर जिला प्रशासन बूथों पर कैमरा लगाना शुरू कर दिया गया है.
विधानसभावार पिछले व इस बार के चुनाव में बनाये गये बूथों की संख्या
ब्रह्मपुर – 495 – 418
बक्सर – 418 – 346डुमरांव – 462 – 382राजपुर 470 421विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
ब्रह्मपुर – 331004 – 342591बक्सर – 284910 – 286168डुमरांव – 311146 – 322436राजपुर – 315718 – 335848
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

