बक्सर. नगर के ऐतिहासिक किला मैदान में चल रहे 20 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को मोतिहारी व पूर्व मध्य रेलवे दानापुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें रेलवे दानापुर ने मोतिहारी को 32 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. इससे पहले डीडीसी निहारिका छवि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया. वही स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने ग्राउंड में पहुंचकर आयोजन समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई किया और टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए शुभकामना दी. पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दानापुर रेलवे एवं पटना के बीच खेला जायेगा. टॉस जीतकर दानापुर ने की पहले बल्लेबाजी : मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर रेलवे की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 223 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसमें मोहम्मद तौफीक ने सर्वाधिक 74 रन, कप्तान रोहित राज ने नाबाद 56 रन, प्रभात राज ने 26, दिवाकर ने 14, परमजीत एवं चैतन्य ने 13 -13 रनों का योगदान दिया. मोतिहारी की तरफ से बिहार टीम के कप्तान सकीबुल गनी ने तीन विकेट झटका. जबकि बादल ,मोहम्मद एजाज व निखिल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य भेदने में नाकाम रही मोतिहारी टीम : 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम 19.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गयी. इस प्रकार पूर्व मध्य रेलवे दानापुर ने मोतिहारी को 32 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में पटना से खेलने का अधिकार जमा लिया. जिसमें समीर अख्तर का सर्वाधिक 85 रनों का योगदान रहा. इसी तरह देव ने 22, मोहम्मद एजाज ने 21 तथा अमन ने 17 रन बनाकर आउट हो गये. जबकि सकीबुल गनी मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. दानापुर रेलवे की तरफ से परमजीत ने तीन, सागर तिवारी, निशांत व रोहित राज ने दो-दो विकेट चटकाये. दानपुर के कप्तान बने मैन ऑफ द मैच के हकदार : टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच के हकदार दानापुर के कप्तान रोहित राज बने. उन्हें सांसद सुधाकर सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए स्टेट पैनल के राजेश कुमार यादव एवं संजीव कुमार तिवारी ने निभाया. जबकि सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा सजीव प्रसारण किया गया. ऑनलाइन स्कोरर अमन फरीदी एवं ऑफलाइन स्कोरर नारायण थे. कमेंटेटर विक्की जायसवाल एवं अनुराग श्रीवास्तव थे. मैच के दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य ओम जी यादव निमतुल्लाह फरीदी, श्रवण तिवारी, फरह अंसारी, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, शेषनाथ यादव, परमा यादव, बंटी शाही, इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, मनोज शर्मा, दीनानाथ ठाकुर, गणेश बरनवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

