बक्सर. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मितनपुरवा गांव के बधार में एक महिला धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी, जिससे झुलसने से उसकी मौत हो गयी, जबकि आंशिक रूप से जख्मी एक किशोर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गयी और पूछताछ कर घटना से अवगत हुई. इसके बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका 55 वर्षीया महादेइया देवी मितनुपरवा निवासी स्व रामाधार राय की पत्नी थी. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि महादेइया देवी पशु चारा लाने के लिए बधार में गयी थी. इसी दौरान रास्ते में गिरे तार की चपेट में आ गयी. यह देख गांव का एक किशोर दौड़कर बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी करेंट की चपेट में आ गया. सिंचाई के लिए किसान द्वारा तार खींचकर बोरिंग पर ले जाया गया था, जो रास्ते में तार टूटकर गिर पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

