13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : इटाढ़ी की अतरौना पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में अपलोड की गयी एक ही तस्वीर

buxar news : एनएमएमएस पर ऑनलाइन हाजिरी में हो रही भारी गड़बड़ी नाम, जेंडर से लेकर जाति तक में फर्जीवाड़ा उजागर, पर जिम्मेदार मौन

बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड में मनरेगा योजना में गड़बड़ी पाये जाने के मामले पर रोक नहीं लग पा रहा है. मनरेगा के विभागीय वेबसाइट पर अपलोड फोटो में लगातार परत दर परत फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

इटाढ़ी के अतरौना पंचायत से मनरेगा की वेबसाइट पर जो तस्वीर सामने आयी है, वह चौंकाने वाली है. एक ही फोटो कई योजनाओं में अपलोड की गयी है. एनएमएमएस अर्थात नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम पर ऑनलाइन मजदूरों की हाजिरी दर्ज करने में भारी गड़बड़ी की जा रही है. यहां एक ही तस्वीर को अलग-अलग एनएमएमएस पर अपलोड की गयी है. नाम, जेंडर से लेकर जाति तक में फर्जीवाड़ा तक का मामला उजागर हो चुका है. सिस्टम में झोल ही झोल है.

पूरी कहानी वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों की जुबानी

इटाढ़ी प्रखंड के ग्राम पंचायत अतरौना में योजना संख्या 20598499 अतरौना गांव में राजकुमार सिंह के खेत से चंद्रमा सिंह के खेत तक सफाई प्रारंभ किया गया, जिसमें 10 नवंबर को एक ही मजदूरों की तस्वीर पोजीशन बदल कर दो अलग-अलग एनएमएमएस पर अपलोड किया गया है. पहली तस्वीर सात बजकर 39 मिनट सात सेकेंड पर ली जाती है और सात बजकर 39 मिनट 20 सेकेंड में मास्टर रोल संख्या 9085 अपलोड किया जाता है. मेठ गुडान अंसारी द्वारा ली गयी तस्वीर में बबीता देवी, छोटका राम, भुवर कुमार, समपूल कुमार, मंजू देवी, निर्मला देवी, सीमा देवी छठू राम, सीता देवी व बंदक राम का नाम शामिल है. इसी तस्वीर के साथ दूसरे एनएमएमएस मास्टर रोल संख्या 9086 में सात बजकर 40 मिनट 31 सेकेंड पर मजदूर का नाम जेंडर और जाति चेंज हो जाता है. यहां पर पिंकी देवी, रामजी राम, राकेश कुमार, कंचन देवी, घुरिया देवी, सुलेखा वीवी, सीता देवी, अन्नू अंसारी व राजाबापू अंसारी इस तस्वीर में बदलकर हो जाते हैं. लगभग दो मिनट के अंतराल पर मजदूरों के नाम, जेंडर व जाति कैसे बदल गये. यह तो मनरेगा के अधिकारी और इससे जुड़े लोग ही बेहतर बता सकते हैं.

दोषी लोगों पर की जा रही कार्रवाई

इटाढी के मनरेगा पीओ सुधांशु ने कहा कि सारी गड़बड़ियों को दूर किया जा रहा है. जांच के बाद जहां पर भी गलती पकड़ी जा रही है, दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी आइक्यू फेसियल से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel