डुमरांव. प्रखंड के कोरानसराय मुख्य चौक से चौगाई की ओर जाने वाली सड़क स्थित काव नदी पुलिया के सामने सड़क जर्जर हो जाने से प्रतिदिन वाहन चालकों व सैकड़ों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व बने पुराने पुलिया के टूट जाने के बाद फिर से नया पुल का निर्माण करीब तीन-चार वर्ष पहले किया गया था, जहां पुल निर्माण के बाद दोनों तरफ से सड़क का भी निर्माण किया गया था, जो कुछ दिन बाद ही टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गयी थी. बाद में फिर से सड़क की मरम्मत की गयी, लोगों ने बताया कि कोरानसराय चौक की तरफ से आते वक्त पुल पर चढ़ाई करते ही यह सड़क जर्जर है, जो कई बार मरम्मत के बाद भी टूट जाती है. आसपास के लोगों का कहना है कि पुल के सामने सड़क जर्जर होने से आसपास के लोगों को दिनभर धूल उड़ने से परेशानी उठानी पड़ती है. इसको लेकर लोगों को पानी का छिड़काव करना पड़ता है, जबकि सड़क की स्थिति खराब होने के चलते बड़े-छोटे वाहनों को आवागमन के दौरान दुर्घटना होने की आशंका सताती रहती है. अब भी यही स्थिति बनी हुई है, लोगों ने कहा कि बार-बार मरम्मत करने से बेहतर है कि सड़क को ठीक तरह से मरम्मत करा दी जाये, ताकि समस्या से मुक्ति मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

