बक्सर. पिछले दिनों गंगा घाट से बरामद शव की पहचान हो गयी है. संदिग्ध हालत में 9 अक्टूबर को नगर के कटघरवा घाट के पास गमछा से हाथ-पैर बंधा एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिससे शहर में सनसनी फैल गयी थी. शव बरामदगी सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंच शव को पानी से निकलवाकर पहचान का प्रयास किए थे, लेकिन तब उसे जानने वाला कोई नहीं मिला था. पुलिस ने दावा किया कि रविवार को पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर दी है. मृतक की पहचान कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैथा गांव निवासी संजय बिंद का पुत्र अभय प्रसाद उर्फ अनिल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित था और जीवन से निराश होकर विक्षिप्त हालत में दवाई कराने के बहाने बना 07 अक्टूबर को घर से निकल गया था. जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी कही पता नहीं चला. इसके बाद रामगढ़ थाना की पुलिस को सूचना दी गई थी. उसी क्रम में बक्सर गंगा घाट से शव बरामद होने की जानकारी मिली. इसके बाद वे टाउन थाना पहुंचे और कपड़े एवं हुलिया से शव की पहचान किए. इस दौरान उनके द्वारा युवक द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी सौंपा गया. जिसमें उसके द्वारा बीमारी का जिक्र किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

