23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला के हत्या मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पति को पुलिस ने भेजा जेल

थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के महादलित बस्ती में 22 वर्षीय महिला अर्चना उर्फ रिंकू देवी के हत्या मामले में पति अनिल राम को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

राजपुर. थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के महादलित बस्ती में 22 वर्षीय महिला अर्चना उर्फ रिंकू देवी के हत्या मामले में पति अनिल राम को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मृतका के पिता सत्यनारायण राम के लिखित आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें इसके पति अनिल राम, सास, ननद एवं गोतीनी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दिये गये आवेदन के अनुसार इन लोगों के साथ अक्सर झगड़ा होता था. यह लोग उसे प्रताड़ित करते थे. इन लोगों ने मिलकर इसकी हत्या की है. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के पति अनिल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मनोहरपुर गांव के महादलित बस्ती में शुक्रवार की देर रात अनिल राम की पत्नी अर्चना उर्फ रिंकू देवी के साथ परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर हुई विवाद के बाद इसने बंद कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस मामले में पुलिस एवं एसएफएल की टीम ने कई बिंदुओं पर जांच किया है. जिसमें पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा कि इसकी हत्या कैसे हुई है. फिलहाल इस हत्या के मामले में नया मोड़ आने से पुलिस के लिए काफी चुनौती हो गया है. लोगों में कई तरह की चर्चा है. शराब के नशे में दो नशेड़ी गिरफ्तार नावानगर. स्थानीय थाना पुलिस ने बैजनाथपुर से शराब के नशे के हंगामा करते एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी बैजनाथपुर निवासी सोनू कुमार बताये जा रहा है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया की एक नशेड़ी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना पर पहुंच कर तत्काल नशेड़ी को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने पर नशेड़ी को कोर्ट भेज दिया गया. वहीं दूसरी तरफ सोनवर्षा पुलिस ने स्थानीय बाजार से एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी सोनवर्षा निवासी महबूब मियां बताये जा रहा है. नशेड़ी का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि के बाद कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel