19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच स्टेशन रोड की करायी जायेगी पिचिंग : एसडीएम

buxar news : आरडब्ल्यूडी, आरपीडी और एनएच के साथ एसडीएम ने की बैठक

डुमरांव. अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आरडब्ल्यूडी, आरपीडी और एनएच कर्मियों के साथ एसडीएम ने बैठक की. इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि आरडब्ल्यूडी, आरपीडी, एनएच विभाग के साथ बैठक की गयी, जिसमें अंडर मेंटेनेंस और आउट मेंटेनेंस पर समीक्षा की गयी. इस दौरान एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां पर रोड का एग्रीमेंट हो चुका है उस पर किसी भी सूरत में 30 नवंबर से कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद तीन दिसंबर को भी सभी लोगों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी और कार्य की प्रगति का जायजा लिया जायेगा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड का भी जल्द ही पिचिंग करायी जायेगी. मालूम हो कि चार माह पूर्व ही स्टेशन रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इसमे 15 दिसंबर को काम लगाया जायेगा और 15 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जायेगा, ताकि लग्न, विवाह में किसी को परेशानी ना हो सके. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक खरमास चलता है. इसी समय में बड़े वाहन को नो एंट्री लगाकर कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. विदित हो की डुमरांव स्टेशन रोड के अलावे कोई दूसरा रोड नहीं है, जहां से बड़े वाहन गुजर सकें. हालांकि इसका कवायद बाइपास के तहत शुरू किया गया है, लेकिन कुछ रैयतों के कारण यह मामला अभी अधर में लटका हुआ है. एसडीएम ने बताया कि इस पर भी बात चल रही है. जल्द ही रैयतों को समझा-बुझाकर बाइपास निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel