8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : वार्निंग लेबल से 2.62 मीटर नीचे बह रही गंगा

buxar news : गंगा के जल स्तर में उफान से घाटों पर जमा हो गया सिल्ट, छठ घाटों की शुरू नहीं हो सकी सफाई बाधितठोरा व कंचन समेत अन्य सहायक नदियों के जल स्तर बढ़ने से खेतों में फैला पानीदियारा क्षेत्रों में रबी फसल की बोआई को लेकर किसान चिंतित

बक्सर. जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद गंगा में उफान आ गया है. गंगा के जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाके के लोगों की चिंता सताने लगी है.

वहीं जल स्तर वृद्धि के कारण घाट डूब गये हैं और सिल्ट जम गये हैं, जिससे छठ घाटों की सफाई का कार्य बाधित हो गया है. हालांकि पानी में ठहराव आने से जल स्तर घटने की उम्मीद जग गयी है. गंगा में नावों का परिचालन रोक दिया गया है. वहीं दियारा क्षेत्रों के खेतों में पानी जमने से रबी फसलों की बुआई को लेकर किसान परेशान हैं. गंगा का जल स्तर चार दिन पहले बढ़ने लगा था. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार की पूर्वाह्न 9 बजे गंगा का जल स्तर 56.70 मीटर हो गया था. जो अभी वार्निंग लेवल से 2.62 मीटर कम है. इसी तरह जिले में बहने वाली ठोरा व कंचन समेत अन्य सहायक नदियों के जल स्तर बढ़ने से खेतों में पानी फैल गया है, जिससे खेतों में खड़ी फसल तो बर्बाद हो ही गयी है, रबी फसलों की बुआई में भी देर होने की संभावना बढ़ गयी है.

छठव्रतियों की बढ़ी चिंता

हालांकि छठ व्रत में अभी एक पखवारा से अधिक समय है. परंतु घाट बनाने का कार्य 10-15 दिन पहले ही शुरू हो जाता है. नगर परिषद द्वारा घाटों की साफ-सफाई भी पहले ही प्रारंभ कर दी जाती है. छठ के मद्देनजर रामरेखाघाट समेत अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर जमा सिल्ट को हटाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया था. लेकिन जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण गाद हटाने का कार्य बाधित हो गया है. जाहिर है कि इस साल दो-तीन बार आई गंगा में बाढ़ के कारण घाटों पर तीन-चार फीट तक सिल्ट जमा हो गये हैं. लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये पक्का घाटों की सीढ़ियां पूरी तरह मिट्टी में ढंक गयी हैं. इसके कारण वहां छठ करना कतई संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel