राजपुर. प्रखंड के खेल मैदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर जिले के लिए कुल 603.32 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
सीएम ने कुल 456.04 करोड़ रुपये की लागत से पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास की गयी योजनाओं में गोलंबर से ज्योति चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण, भोजपुर-सिमरी पथ का 9.30 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क चौड़ीकरण, बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का 51.72 किमी तक सुदृढ़ीकरण, कालीकरण और सुरक्षात्मक काम, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना भी शामिल है. सीएम ने कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए सांस्कृतिक धरोहर बनेगा. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इससे पहले प्रगति यात्रा के दौरान भी जिले के विकास के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिस पर काम शुरू हो गया है. वहीं 147.28 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिसमें नुआंव उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रशिक्षण केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, थर्मल पावर प्लांट से जुड़ी लाइन और बिजली उपकेंद्र से जुड़े कार्य शामिल हैं.12 भूमिहीनों को दिया गया बासगीत परचा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टॉल के निरीक्षण के दौरान भू एवं राजस्व विभाग के स्टॉल पर रुककर फीडबैक लिया तथा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे भूमिहीनों को बासगीत परचा दिया. डीसीएलआर शशि भूषण, सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी की पहल पर समहुता गांव से पहुंचे संजय कुमार राम, गुड्डू राम, राजनारायण राम, ममता देवी, चिंता देवी, योगेंद्र राम एवं भरखरा गांव के गुलशन नेशा, कृष्ण शर्मा, सनम देवी, हरपुर गांव की भारती देवी, रिंकू देवी, पुष्पा देवी को परचा मिला. सभी लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम का आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

