बक्सर. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में सोमवार को नेत्र यज्ञ का शुभारंभ हो गया. गुजरात के राजकोट स्थित श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वावधान में साढ़े तीन माह तक चलने वाले निशुल्क मोतियाबिंद महा शिविर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलन कर साकेतवासी संत श्रीनारायणदास जी भक्तमाली उपाख्य मामा जी महाराज की सुपुत्री सिया दीदी ने किया. जबकि मंच संचालन की जिम्मेवारी अशोक मिश्रा ने निभायी. शिविर का उद्देश्य बिहार के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लगभग 50 हजार मरीजों को आधुनिक तकनीक से निशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है. उक्त शिविर आगामी 31 मार्च 2026 तक अनवरत चलेगा. जिसमें बक्सर जिला के अलावा पूरा बिहार और यूपी के मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी. ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापू के दिव्य जीवन संदेश मरीज मेरे भगवान हैं और मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना को साकार करने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि शिविर में आधुनिक फेको मशीन के माध्यम से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूरी तरह नि:शुल्क लगाया जायेगा, ताकि दृष्टि शीघ्र और सुरक्षित रूप से वापस आ सके. उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद दूसरी आंख का ऑपरेशन भी करवाया जा सकता है. शिविर में आने वाले मरीजों के लिए जांच, ऑपरेशन और दवा के अलावा नाश्ता, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क मुहैया कराई चौदह बीघे जमीन में बनये गये हैं टेंटनुमा अस्पताल : रजिस्ट्रेशन व जांच के लिए लक्ष्मीपुर चिराग संस्था के समीप 14 बीघा जमीन में विशाल टेंट लगाया गया है. वही ऑपरेशन कृतपुरा मंदिर सह मैरेज हाॅल परिसर में 10 अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जायेगा. प्रत्येक मरीज को लगभग 3 दिन शिविर में रहना होगा. समारोह में राजपुर विधायक संतोष निराला, लोजपा नेता हुलास पांडेय, बबन राय, राघवेंद्र राय, सोनू राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति, शिवजी यादव, जितेंद्र राय, गणेशदत्त मिश्रा, मदन राय, लाल नारायण राय, अधिवक्ता पवन राय, जयमंगल मिश्रा, खड्गधारी शर्मा, भालचंद मिश्रा, रामावतार यादव, रामप्रवेश यादव, कोतवाल यादव समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

