बक्सर. सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को मध्य विद्यालय चुरामनपुर स्थित इवीएम कमीशनिंग केंद्र एवं पार्टी डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे. इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा केंद्र पर स्थित कमरों की संख्या, कमरों की स्थिति एवं आवश्यक सुविधाओं का मुआयना किया गया और पार्टी डिस्पैच केंद्र के स्थल की बारीकी से तहकीकात की गयी, ताकि निर्वाचन कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके. इसके उपरांत उक्त पदाधिकारियों द्वारा बाजार समिति परिसर स्थित इवीएम कलेक्शन सेंटर-सह-वज्रगृह का भी निरीक्षण किया गया तथा इवीएम के सुरक्षित रखरखाव, निगरानी व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

