21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : मानकों को दरकिनार कर माध्यमिक शिक्षा डीपीओ ने संविदा पर ऑपरेटर को किया नियुक्त

buxar news : संविदा के नियमों की अनदेखी पर उठने लगे हैं सवाल

बक्सर. जिले का शिक्षा विभाग हमेशा से अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. जिले का माध्यमिक शिक्षा में ऑपरेटर के पद पर किये गये चयन को लेकर सुर्खियों में है. चयन संविदा पर चयन को ले प्रक्रिया पुरी नहीं की गयी है. संविदा के मानकों को दरकिनार कर नियुक्ति की प्रक्रिया पुरी की गयी है. इसको लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नाजीस अली ने नियुक्त किया है. चयन को लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नाजीस अली ने नियुक्ति पत्र जारी किया है. जारी नियुक्ति पत्र में शैलेश कुमार चीनी मिल गजाधरगंज बक्सर को नियुक्त किया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि संबंधित ऑपरेटर का चयन महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर चयन किया गया है. इसको लेकर जारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के जारी दिनांक 22. 8. 2025 के पत्रांक एएवाइ/100 के द्वारा एनआइसी बक्सर के वेबसाइट पर प्रकाशित करने की दावा की गयी है. जबकि यह पत्रांक जिले में एनआईसी पर अपलोड नहीं किया गया है. इसके साथ ही संविदा के लिए निर्धारित मानकों का भी पालन नहीं किया गया है. जो डीपीओ के द्वारा किये गये इस चयन पर सवालिया निशान लगा रहा है. ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति गोपनीय ढंग से किया गया है. संविदा पर चयन को लेकर प्रकाशन नहीं किया गया है. न ही प्रकाशन किया गया है और न ही समिति का ही गठन किया गया है. इसे डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्धारा गोपनीय ढंग से करते हुए एनआइसी पर जारी पत्रांक एवं दिनांक भी गलत साबित दर्शाया गया है. एनआइसी पर कोई प्रकाशन नहीं किया गया है. जबकि पत्र में इंगित है कि जिला अंतर्गत संचालित महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछडा वर्ग आंचल योजना के तहत डाटा इंट्री ऑपरेटर रखने से संबंधित सूचना एनआइसी बक्सर की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी थी. चयन को लेकर नियुक्ति पत्र चार सितंबर 2025 को ही डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नाजीश अली द्वारा जारी किया गया है. डीपीओ द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के तीन माह बीत गये. इसके बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी नहीं होना भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन ने बताया कि उनको इस ऑपरेटर के पद पर किसी भी व्यक्ति की तैनाती व चयन को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel