15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: डीएम व एसपी ने किया चुरामनपुर में बने बक्सर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर का मुआयना

दो-तीन माह में होने वाले बिहार विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है

बक्सर. दो-तीन माह में होने वाले बिहार विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. इसी के तहत जिला पदाधिकारीडॉ.विद्या नंद सिंह एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रुप से बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर प्रखंड के चुरामन पुर में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया. डीएम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए डिस्पैच सेंटर एवं रिसेप्शन सेंटर का जायजा लिया गया. डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों के बैठने व वाहन पार्किंग की व्यवस्था समेत अन्य सभी पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि वहां वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था ,मेडिकल की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, सामग्री कलेक्शन सेंटर, प्रोपर साइनेज की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित किए गए. उन्होंने बताया कि बक्सर शहर को जाम से मुक्त रखने हेतु सदर विधानसभा के चुरामनपुर में डिस्पैच केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरूल शेख, जिला परिवहन पदाधिकारी ,कोषागार पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी ,बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी व राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel