बक्सर. जिले में आदर्श चुनाव संहिता के लागू होने के बाद नगर परिषद ने विभिन्न प्रकार के नगर में लगे बैनर पोस्टरों की सफाई शुरू की है. आदर्श चुनाव आचार सहिता के लागू हाेने के बाद नगर से बैनर पोस्टर लगभग सभी हटा दिया गया है. इससे नगर के चौक-चौराहे काफी सुंदर व स्वच्छ हो गये हैं.
नगर परिषद के कर्मी जेसीबी के माध्यम से ऊंचे स्थानों पर लगे पोस्टरों को हटवाने का काम सोमवार की रात से ही शुरू कर दिये हैं, जो मंगलवार को भी पूरे दिन जारी रहा. इस दौरान विभिन्न सगठनों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनरों को हटवाया गया है. मंगलवार को यह क्रम आगे भी जारी रहा, ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूर्णतया पालन हो सके.वीर कुंवर सिंह चौक बना स्वच्छ
नगर परिषद क्षेत्र को पूरी तरह से बैनर-पोस्टर मुक्त बनाया जा रहा है. इस क्रम में विद्युत पोलों व बैनर-पोस्टर लगाने के लिए नगर परिषद के बने स्थलों को साफ कर दिया गया है, जिससे बैनर-पोस्टर से सजे चौक-चौराहों तथा सड़कें पूरी तरह से स्वच्छ हो गयी हैं. चौक-चौराहों की रौनक बदल गयी है. बैनर-पोस्टर से भरा चौक पूरी तरह से खाली हो गया है. इसके साथ ही नगर की मुख्य सड़कें, ज्योति प्रकाश चौक, आंबेडकर चौक, स्टेशन रोड, मेन रोड के साथ ही अन्य जगहों के बैनर-पोस्टर हटने के बाद नगर स्वच्छ हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

