11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इओ की पहल से फाल्गुनी पशु मेले की लौटेगी रौनक

सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला के बाद पूर बिहार में दूसरा पहचान रखने वाला ब्रह्मपुर का फाल्गुनी पशु मेला सिमट कर रह गया है.

ब्रह्मपुर. फाल्गुनी पशु मेला पर इओ शिवशक्ति कुमार द्वारा नीलामी राशि को कम करने को लेकर विभाग द्वारा मार्गदर्शन मांगे जाने पर स्थानीय लोगों सहित घोड़ा के व्यापारियों में फिर रौनक लौटने की उम्मीद जगी है. सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला के बाद पूर बिहार में दूसरा पहचान रखने वाला ब्रह्मपुर का फाल्गुनी पशु मेला सिमट कर रह गया है. होली से पहले लगने वाले फाल्गुनी पशु मेला प्रशासन की अनदेखी व वर्चस्व की जंग का शिकार हो गया. मेला में सरकारी स्तर पर आने वाले व्यापारियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती. जबकि राजस्व की वसूली करने वाले सुविधा के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाते रहे. समय गुजरने के साथ ऐसा बदलाव हुआ की पशु मेला का वसूली करने के लिए हर साल बात मूंछ पर आ जाती हैं. नीलामी लेने के लिए राज्य सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक मामला जा चुका है. कोर्ट के आदेश से ही मेला मेला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र स हटा दिया गया. कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आ गया. नगर पंचायत होने के बाद दो सालों में खींचतान के बीच नगर पंचायत ने राजस्व की वसूली की. लेकिन इन दो सालों में नगर पंचायत को राजस्व कितना प्राप्त हुआ ये अब तक उजागर नहीं किया गया. नगर पंचायत द्वारा इन दो सालों में अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने इस कदर वसूली के नाम पर लूट मचा रहा कि अब व्यापारियों का दल अब यहां आने से कतराने लगा है कई सालों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई और प्रशासन की उपेक्षा का ऐसा ग्रहण लगा कि प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेला हर साल सिमटता चला गया. जिसके द्वारा भी इस मेले की राजस्व की वसूली किया गया वह मेले के विकास पर ध्यान न देकर अपने विकास के बारे में सोचा. राजस्व प्राप्ति के बाद भी प्रशासन की उपेक्षा व मेला की लेने की चाहत की लड़ाई से मेला काफी सिमट गया है. बाकी कसर नगर पंचायत के अधीन ये मेला आया तब मेरे से कितना राजस्व की वसूली हुई एक बार भी नगर पंचायत द्वारा खुलासा नहीं किया गया

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बार फाल्गुनी पशु मेला में आने वाले व्यापारियों का सुविधा के लिए विशेष पहल किया जायेगा. मेला का खोई हुई रौनक लौटाने के लिए हरसंभव कोशिश की जायेगी.

शिव शक्ति कुमार, अओ, नगर पंचायत ब्रह्मपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel