बक्सर
. जिले में मार्च माह में गर्मी चरम पर का कहर जारी है. लिहाजा एक बार फिर जिले का तापमान 39 डिग्री पहुंच गया. जिस कारण गुरुवार की दोपहर सड़क पर सन्नाटा पसर गया. गर्मी का कहर देर शाम तक रहा. गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लू-लगने के भय से लोग अभी से दोपहर में अपने घरों से नहीं निकल रहे. तेज धूप होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. गर्मी के कारण आम जनजीवन के साथ ही साथ सबसे ज्यादा यदि कोई प्रभावित हुआ है, तो वह है ट्रेन. प्रतिदिन चढ़ते पारा ने लंबी दूरी की ट्रेनों पर कहर ढा दिया है. गुरुवार की सुबह पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से तकरीबन छह घंटा, विभूति एक्सप्रेस भी भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटा विलंब से बक्सर स्टेशन दोपहर में पहुंची. कई ट्रेनें के घंटों विलंबित होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिनोंदिन बढ़ते पारा ने रेल यात्रियों को फजीहत में डाल दिया है. जिस कारण यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर तो समय से पहुंच रहे हैं, मगर ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची. लिहाजा यात्रियों को भीषण गर्मी में प्लेटफॉर्म पर ही कई घंटों समय काटना मजबूरी हो गया. दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को जब पता चल रहा है कि ट्रेन कई घंटा विलंब है तो उनके पास इंतजार करने के बजाय कोई चारा नहीं है. यात्री प्रतिक्षालयों में गर्मी से बचने के लिए इंतजार करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

