बक्सर
. मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खुशी का माहौल कायम हो गया. 2025 की मैट्रिक परीक्षा में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं यह साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो क्षेत्र व जगह कोई मायने नहीं रखता. जिले के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने इसे करते हुए पूरे राज्य स्तर पर टॉप टेन की सूचि में छह परीक्षार्थियों ने जगह बनाकर अपनी प्रतिभा कौशल का साबित किया है. मैट्रिक परीक्षा में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं यह साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो क्षेत्र व जगह कोई मायने नहीं रखता. जिले के सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर निवासी व आदर्श हाई स्कूल बड़का राजपुर के पुनीत कुमार सिंह ने 488 अंक प्राप्त कर बिहार में दूसरा एवं जिला में टॉपर बन जिला का नाम रोशन किया है. वहीं चौसा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा संस्कृति कुमारी ने 486 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में पाचवां एवं जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैै. वहीं ब्रह्मपुर प्रखंड के हाई स्कूल निमेज की छात्रा अंशु प्रिया ने 482 अंक प्राप्त कर बिहार में आठवां एवं जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं ब्रह्मपुर प्रखंड के एस गणपति चकनी हाई स्कूल हठीलपुर के छात्र विशाल कुमार साह एवं नावानगर प्रखंड के हाइस्कूल गिरिधर बरांव के रौशनी यादव ने 481 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं डुमरांव प्रखंड के हाई स्कूल अरियांव के डॉली कुमारी ने 480 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है. राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है. सिविल लाईन स्थित सक्सेस प्वाइंट आर्ट क्लासेज के होनहार छात्रों ने जिले में परचम लहराया. सिविल लाईन स्थित सक्सेस प्वाइंट आर्ट क्लासेज के होनहार छात्रों ने जिले में परचम लहराया. कोचिंग के निर्देशक मुकेश कुमार ने बताया सपना कुमारी 92 प्रतिशत, एकता कुमारी 88 प्रतिशत, दुर्गा कुमारी 85 प्रतिशत, मीरा कुमारी 83 प्रतिशत, ममता कुमारी 82 प्रतिशत, रश्मि कुमारी 76 प्रतिशत मैट्रिक के परीक्षा में अंक प्राप्त किये. निदेशक मुकेश कुमार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

