बक्सर समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में सोमवार की देर शाम मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अपराध पर नियंत्रण करने तथा फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया गया. इस दौरान आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

