डुमरांव. अक्सर पुलिस पर आरोप ही लगते रहते हैं लेकिन कई मामलों में त्वरित कार्रवाई पीड़ित को राहत देने के साथ ही खाकी पर भरोसा भी बढ़ा देते हैं. शुक्रवार की अहले सुबह तिलक राय के हाता की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए चोरी गये रुपयों के साथ गहने भी बरामद कर लिया है. महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने रुपये बरामद कर लिये और इस करवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. चोरी गये गहनों की तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देशानुसार डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में शामिल पुलिस अधिकारी तिलक राय के हाता थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम, शस्त्र बल रजनीश कुमार, राजू कुमार, अमरजीत कुमार शामिल रहे. टीम के नेतृत्व डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला बड़का राजपुर निवासी शुक्रवार की सुबह रतन केशरी, पिता टुनटुन केशरी, ग्राम बड़का राजपुर, थाना तिलक राय के हाता से एक आवेदन प्राप्त हुआ कि उनके घर से नगद चार लाख 53 हजार रुपये तथा सोने का एक मंगटीका, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी अंगूठी जो बक्से से चोरी होने की सूचना पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलक राय हाता थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस द्वारा घंटों छानबीन की गयी. इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर दीपक गुप्ता के घर पर पहुंचकर आवश्यक पूछताछ की. इस दौरान दीपक ने बताया कि हम रुपया लिये हैं, उस रुपये को मैं विवेक यादव के घर पर रख दिये है. इसके बाद दीपक कुमार को पुलिस अभिरक्षा में रखकर विवेक यादव के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में विवेक यादव के घर से कुल नगद दो लाख 95 हजार 90 रुपए बरामद किया गया. हालांकि अभी चोरी हुए गहने मंगटीका, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी अंगूठी पुलिस को हाथ नहीं लगी है. हालांकि 12 घंटे के अंदर चोरी हुए सामान को बरामद करना यह पुलिस की तत्परता और सक्रियता का परिणाम है. इस संबंध में तिलक राय के हाता थाना कांड संख्या 95/25 धारा 331(4) 305 बीएनएस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

