डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला शहीद मर्द रोड के रहने वाले दो पट्टीदार शुक्रवार को आपस में खेत में लगे धान की फसल को भैंस से चराने को लेकर आपस में झगड़ा-झंझट करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर शाहिद मर्द गेट के रहने वाले दो पट्टीदार खेत में भैंस चराने को लेकर आपस में विवाद कर दिये. देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गये और दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से कोई बड़ी घटना नहीं घटी. एक पक्ष के लोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मेरे खेत में लहलहाती धान का फसल उनके भैंस चर गयी. इस संदर्भ में दोनों पक्ष से स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दोनों तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत में भैंस चराने को लेकर शहीद मर्द रोड में दो पट्टीदार आपस में झगड़ा किये थे. थाने में दोनों के तरफ से लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और शुक्रवार कि देर रात दोनों पक्षों से दो-दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित रजनीश कुमार यादव, पिता नंद बिहारी यादव, निवासी शाहिद मर्द रोड डुमरांव, वार्ड नंबर 7, थाना डुमरांव रंजन कुमार, पिता नंद बिहारी यादव, निवासी शाहिद मर्द रोड डुमरांव, वार्ड नंबर 7, थाना डुमरांव, वही दूसरे पक्ष से तेज नारायण सिंह, पिता हरि नरेश सिंह, निवासी शाहिद मर्द रोड डुमरांव, वार्ड नंबर 7 थाना डुमरांव, पीयूष कुमार, पिता तेज नारायण सिंह, निवासी शाहिद मर्द रोड डुमरांव, वार्ड नंबर 7 थाना डुमरांव के रहने वाले हैं. चारों आरोपितों को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

