डुमरांव
. शुक्रवार को सामाजिक मंच के सभा घर में डुमरांव नगर परिषद के क्रियाकलापों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना सहित अन्य विंदुओं पर एक बैठक आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में कहा गया कि डुमरांव नगर परिषद नियमों को ताक पर रख कार्य कर रहा है. बजट पूर्व के प्रावधानों को लेकर मनमाने तरीके से बजट पारित हो रहा है. बजट पारित करने के प्रावधानों में उल्लेख है कि करदाताओं, स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थानों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं शिक्षा संस्थानों से सुझाव अंकित लेना चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं किया गया है. डुमरांव होल्डिंग टैक्स के दोहन से कुल कितना आय हो रही है, यह भी छुपाया गया जबकि आय का ब्यौरा सुचारू रूप से सामने आना चाहिए था. इस संबंध में मंच बजट का विरोध करते हुए सरकार से मांग करता है कि भ्रामक बजट को रद्द किया जाए और पारदर्शिता के साथ इसे पुन: बजट पेश किया जाए.28 मार्च को मंच द्वारा दिए गए पत्र एवं होल्डिंग टैक्स की बढ़ी दर की जानकारी मीडिया के माध्यम से देने का अनुरोध किया गया है. जिस पर पांच अप्रैल तक सूचना नहीं प्राप्त होती है तो जनता अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होगी. मंच के द्वारा 23 नवंबर 2023 को भी परिषद से जवाब मांगा गया था, लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली है. इस बैठक की अध्यक्षता मुसाफिर सिंह -शिक्षक द्वारा की गई एवं सभा का संचालन मनोज कुमार ने किया. मौके पर श्रीराम बहादुर सिंह, दिनेश्वर सिंह, लाल मोहम्मद खां, विजय कुमार सिंह, ददन सिंह , श्याम जी गुप्ता, प्रदीप कुमार शरण, ललन सिंह कुशवाहा, राधा कृष्ण प्रसाद, बुधन सिंह, राम प्रसाद सिंह, राधेश्याम सिंह आदि ने अपना-अपना विचार रखा और मजबूती से इस संघर्ष को आगे बढ़ने का निर्णय लिया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

