12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेश्वर डेरा से 270 पीस शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

शराब तस्कर के मंसूबे पर पानी फिरते हुए चक्की थाना के पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है.

चक्की. थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर डेरा से बुधवार की सुबह छह पेटी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब तस्कर के मंसूबे पर पानी फिरते हुए चक्की थाना के पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब चार बजे विशेश्वर डेरा, गायघाट मुख्य मार्ग पर पुलिस गस्ती कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से एक युवक पैशन प्रो बाइक से आ रहा था. पुलिस की नजर उस बाइक पर पड़ी तो देखा की बाइक के पीछे एक बोड़ी बांधकर युवक जा रहा था. शंका के आधार पर पुलिस के द्वारा उसे रोका गया. जब बोड़ी खुलवाकर जांच की गयी, तो उसमें काफी मात्रा में देसी शराब पाया गया. उन्होंने बताया कि (6 पेटी 270 पीस प्रत्येक 180 एमएल कुल 54 लिटर) देसी शराब पाया गया है. इसके बाद शराब व बाइक को जब्त कर लिया गया साथ हीं तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर की पहचान दशरथ कुमार, पिता रामसेवक यादव, ग्राम चक्की विशेश्वर डेरा, थाना चक्की के रूप में हुआ है. जिसे अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी संजय पासवान ने कहा कि किसी भी शराब तस्कर एवं माफियाओं को पनपने नहीं दिया जायेगा. घर में बना रहा था शराब, सात लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

नावानगर. सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कंजिया गांव में छापेमारी कर. छापेमारी में शराब निर्माण के एक छोटे भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. वहीं मौके से कारोबारी विक्रम कुमार को चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी अपने घर में शराब का निर्माण कर बिक्री करता था. छापेमारी के दौरान उसके घर से चार लीटर चुलाई हुई देशी शराब बरामद किया गया. साथ ही मौके से शराब बनाने के उपकरण व बर्तन को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel