चौसा
. नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसका कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने की. मुख्य पार्षद किरण देवी ने सामान्य बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत चौसा क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए पांच स्वच्छता साथी का चयन विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मैं अविलंब करने का निर्णय लिया गया. चिन्हित स्थल जैसे चौसा बाजार, चौसा दुर्गा मंदिर, चौसा बारे मोड, चौसा नरबतपुर, यादव मोड रविदास मंदिर न्यायीपुर, रविदास मंदिर काली स्थान, चौसा गोला, चौसा रेलवे स्टेशन, आदर्श उच्च विद्यालय का खेल मैदान, रानी घाट नरबतपुर सहित 16 जगहों पर हाइमास्ट लाइट लगाने, छूटे हुए जगहों पर तिरंगा लाइट लगाने, नगर पंचायत अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का निर्माण के साथ कनक नारायणपुर में पार्क निर्माण, चौसा गोला पर खेल मैदान को स्टेडियम रूप में विकसित करना. आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल मैदान व मैदान में बने भवन का मरम्मती निर्माण कार्य, चौसा बाजार मुख्य सड़क का चौड़ीकरण व नाला निर्माण, चौसा बारे मोड़ से शेरशाह गढ़ तक सड़क निर्माण, चौसा स्टेशन सड़क से लिंक सड़क न्यायीपुर दलित बस्ती तक सड़क निर्माण, चौसा यादव मोड़ से लिंक सड़क शेरशाह गढ़ होते हुए कर्मनाशा नदी तक सड़क निर्माण कार्य के साथ अन्य गली नाली का पीसीसी निर्माण से संबंधित 90 से अधिक योजनाओं को पारित किया गया. सामान्य बोर्ड की बैठक के उपरांत सशक्त स्थाई समिति की बैठक भी आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2025-26 का बजट पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चंदन चौधरी, आनंद जी रावत, ललिता देवी, वार्ड पार्षद शैल देवी, हृदय नारायण सिंह, दिनेश यादव, साजिदा बेगम, रंजू कुमारी, शीला देवी, छोटेलाल चौधरी, अंजू कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नकवी अदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है