25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का एसडीओ ने लिया जायजा

इस तीन दिवसीय महाअभियान के तहत सदर प्रखंड के सभी गाँव में शिविरों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है .

बक्सर

. डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देशन में जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए 26, 27 एवं 28 मई 2025 को विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा-अभियान आयोजित किया गया है .इस तीन दिवसीय महाअभियान के तहत सदर प्रखंड के सभी गाँव में शिविरों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है . डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि राशन कार्ड धारित सभी परिवारों के सभी पात्र सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाए.

इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा निबंधित अस्पतालों में प्रदान की जाएगी. मंगलवार को सदर प्रखंड बक्सर अंतर्गत जगदीशपुर मे आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण एसडिओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जिससे शिविरों की कार्यप्रणाली, प्रक्रिया की गुणवत्ता एवं जनसहभागिता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जा सके. यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि समस्त शिविरों में कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि सदर प्रखंड में चल रहे सभी शिविरों की निरंतर निगरानी स्वयं मेरे द्वारा किया जा रहा है. . सबों के सहयोग से निश्चित रूप से इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel