सिमरी. प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर गांव में अनंत चतुर्दशी पर दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में उत्तरप्रदेश व बिहार के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और कई इनाम अपने नाम किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि परमानंद यादव, स्थानीय मुखिया इम्तेयाज अंसारी व नैनीजोर मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव व जगदीश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. दंगल में विजेता पहलवानों को नगद राशि देकर दर्शकों व अतिथियों ने पुरस्कृत कर पहलवानों का हौसला बढाया. हालांकि कमेटी द्वारा भी विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया. मौके पर परमानंद यादव ने कहा कि दंगल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन परंपरा व सांस्कृतिक धरोहर है. दंगल युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. वहीं मुखिया इम्तेयाज अंसारी ने कहा कि दंगल हमारी मिट्टी का गौरव है. विलुप्त होती इस परंपरा को हमलोगों को सामूहिक रूप से बढ़ावा देना होगा. उन्होंने कहा कि दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. गाजीपुर के पहलवान सलमान पठान ने वाराणसी के संजय कुमार को चंद मिनटों में पटखनी देकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया. वहीं काजीपुर के जगदीश यादव ने वाराणसी के पहलवान अजय सिंह को पटखनी देकर द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया. गाजीपुर के पहलवान रोहित सिंह ने वाराणसी के मयंक सिंह को कुश्ती के दांव-पेच से अखाड़े में चित कर तृतीय पुरस्कार पर कब्जा जमाया. विजेता पहलवानों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समाजसेवी संतोष यादव, नीतीश कुमार सिंह, जगदीश यादव, सुनील यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

