डुमरांव
. सोमवार को राज प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बिहार दिवस 2025 के थीम उन्नत बिहार, विकसित बिहार के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन डुमरांव ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में पेंटिंग, वाद विवाद, चित्रकला, क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. अध्यक्षता राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा व संचालन शिक्षक पूर्णानंद मिश्रा ने की. कार्यक्रम के दौरान सोमवार को परिणाम की घोषणा के साथ प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय डुमरांव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार उपाध्याय, सुनिता गुप्ता अध्यक्षा नगर परिषद डुमरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, मोहन गुप्ता अध्यक्ष रेड क्रास सोसायटी डुमरांव, सुमित गुप्ता सहित अन्य गणमान्यों ने भाग लिया. अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. क्विज में वर्ग 5 से 7 में मो रोज्जादिन ने प्रथम, मो. दिलशाद द्वितीय, राबिया खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं वर्ग 8 से 12 वीं में सरस्वती कुमारी प्रथम, अमन भगत द्वितीय, नगमा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार, सभी प्रखंड साधन सेवी डुमरांव, शिक्षक मो. सनौवर अंसारी, नवनीत कुमार, निर्भय सिंह, उपेंद्र पाठक, धीरज धुरंधर पांडेय, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है