बक्सर. कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नयी दिल्ली में चेतन चौहान अवार्ड 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान स्व चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस क्रम में बक्सर के लाल बहुमुखी प्रतिभा संपन्न ऋषभ राय चौधरी को एनसीसी एवं बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन एवं विभिन्न सामाजिक सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार चेतन चौहान अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया. इसको लेकर जिले के खेल प्रेमियों एवं शिक्षाविदों में काफी उत्साह का माहौल कायम हो गया है. ज्ञातव्य है कि शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ रमेश कुमार के पुत्र ऋषभ राय चौधरी एक सरकारी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र हैं. यह आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन आफ इंडिया एवं चेतन चौहान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें भारत के हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल, डीडीसीए अध्यक्ष रोहण जेटली, एसपी सिंह चौहान, संगीता चौहान, विनायक चौहान, संगठन के अध्यक्ष नमन भारद्वाज, उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भड़ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

