डुमराव. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मेरा युवा भारत, बक्सर, सुमित्र महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं एवं नेहरू युवा विकास समिति के प्रयास से रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व पेड़ों को सुरक्षा करने हेतु रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लिया गया. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष डॉ शोभा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शंभू नाथ सिंह, भूगोल विभाग के विभागाअध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, जूलॉजी विभाग की प्रवक्ता डॉ अमृता सिंह, इतिहास विभाग के विभागाअध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, डॉ अमृता कुमारी सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लेकर पेड़ों की सुरक्षा हेतु वचन लिया गया. पेड़ो को रक्षासूत्र बांधते हुए डॉ शोभा सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना ही बहुत बड़ी बात नहीं है बल्कि उसकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी बात है. पेड़ लगाने के साथ ही उसके सुरक्षा के लिए हमें यह शपथ लेना चाहिए कि एक बच्चे की तरह देखभाल करेंगे और उसको बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे. विद्यालय के सभी टीचर के साथ छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा करने का वचन लिया गया. प्रोफेसर शंभू नाथ शिवेंद्र ने बताया कि रक्षा बंधन पर प्रत्येक भाई को अपनी बहन को एक पेड़ गिफ्ट में देना चाहिए. वही डॉ संजय सिंह ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम से लगाना चाहिए, साथ ही साथ रक्षाबंधन पर अपने भाई के नाम पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए तभी हमारी धरा हरा-भरा रह सकती है. मौके पर लाल साहब, सुमित कुमार, अंकुर कुमार, अमित कुमार ,सुप्रिया कुमारी ,नंदनी कुमारी, शिक्षा कुमारी, नूरी, प्रवीण, आर्य सिंह, निशा कुमारी, पूनम कुमारी ,अंजली कुमारी, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, देवी कुमारी ,आरती कुमारी सहित शांति महिला विकास समिति के सदस्य भी शामिल होकर पेड़ों की सुरक्षा हेतु अपना सहयोग प्रदान किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

