buxar news : बक्सर. इटाढ़ी रोड स्थित स्थानीय स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा आरओबी के निर्माण की सुस्त चाल का खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
दानापुर मंडल के अति व्यस्ततम रेल पथ होने के कारण इस लाइन से ट्रेनों के आवागमन हर समय होता रहता है. नतीजा यह कि एक ट्रेन गुजरी नहीं कि दूसरे के आने की सूचना हो जाती है. इसके चलते बक्सर स्टेशन से कुछ ही दूर पूरब स्थित इस रेलवे समपार का फाटक ज्यादातर समय तक बंद ही रहता है और उसे खुलने के इंतजार में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और यात्री जाम में फंसकर बिलबिलाते रहते हैं.इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण उक्त क्रॉसिंग के पास यातायात की भीषण समस्या को हल करने के कराया जा रहा है, ताकि क्रॉसिंग पर लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिल सके. लंबे संघर्ष के बाद रेलवे विभाग द्वारा इस पुल के निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2013 में दी गयी थी, जबकि निर्माण का कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था, तब इसे 18 माह में बनकर तैयार होने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी. लेकिन कार्य शुरू होने के तीन साल बाद भी अभी आरओबी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
स्कूली बच्चों की भी झेलनी पड़ रही फजीहत
इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है. यह मुसीबत बक्सर से इटाढ़ी होते हुए दिनारा जाने वाले यात्रियों के अलावा इटाढ़ी रोड स्थित कई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी झेलनी पड़ती है. इससे बच्चों को विद्यालय अथवा स्कूल से घर पहुंचने में लेटलतिफी तो होती ही है, यात्रियों का बेजा वक्त भी बर्बाद होता है और कभी कभार समय से मंजिल तक नहीं पहुंचने के कारण उनका जरूरी कार्य नहीं हो पाता है.करोड़ों की लागत से हो रहा है निर्माण
इस ओवरब्रिज के निर्माण की लागत 76 करोड़ रुपये बतायी जाती है. इसमें रेलवे द्वारा पुल के ऊपरी हिस्से के निर्माण में 17 करोड़ 40 लाख 38 हजार रुपये खर्च तथा एप्रोच पथ के लिए राज्य सरकार 59 करोड़ रुपये की लागत आनी है. रेलवे विभाग द्वारा खुद के हिस्से का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, जबकि पहुंच पथ का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. योजना के अनुसार 2025 तक इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर जनता के लिए खोल देना था. परंतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे एप्रोच पथ का कार्य कब तक पूरा होगा कहना मुश्किल है. निगम के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्य बाधित हुआ था. जमीन का मामला सलट गया है और कार्य तेजी के साथ चल रहा है. अगले साल मार्च तक पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

