ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर रघुनाथपुर यात्री कल्याण समिति का धरना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. धरनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा रहे. लोगों ने इस आंदोलन को तेज धार देने के लिए आपसी एकता दिखायी. धरना पर बैठे लोगों ने मेल एक्सप्रेस ठहराव की पुरजोर मांग मंडल के डीआरएम से की. आसपास के क्षेत्र लगभग तीन लाख आबादी के बीच बने रेलवे स्टेशन पर सुविधा नदारद है, जिससे यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. समिति के संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि रेलवे प्रबंधन को यहां के निवासियों की समस्या नहीं दिखायी दे रही है. एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. रेल प्रबंधन की अनदेखी के कारण स्टेशन की उपेक्षा होती रही है, जिसका खामियाजा हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ता है. उन्हाेंने कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो 15 सितंबर से रेल परिचालन को दो घंटे के लिए बाधित कर दिया जायेगा. इस धरने में सीताराम ठाकुर, संदीप कुमार राय, तारकेश्वर पाठक, परमहंस, प्रभु मिश्रा, रोहीत कुमार मिश्रा, इमरान अंसारी, दीपनारायण राम, राजगृही साह, धीरेंद्र कुमार सिंह, मदनगोपाल जयसवाल, लखन गुप्ता, सकील, अहमद, सम्पूर्णानंद प्रसाद, गणेशदत्त पांडये, यदुनंदन प्रसाद, जलील मोहमद उर्फ नेताजी, प्रभुनाथ पाल, बच्चा चौधरी, अजय कुमार सिंह, कंचन कुमार इत्यादि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

