बक्सर.
मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे इंटर का परिणाम बोर्ड से घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में रिजल्ट जानने के लिए जुट गये. जिले में छात्राओं का तीनों संकाय में एक बार फिर दबदबा कायम है. तीनों संकाय में कुल 9 सफल प्रतिभागियों में 7 छात्राओं व 2 छात्रों ने बाजी मारी है. हालांकि कला एवं विज्ञान के संकाय में प्रथम स्थान पाने में दो छात्राें ने सफलता पाई है. जबकि अन्य शेष सभी स्थान पर छात्राओं का कब्जा हो गया है.वहीं वाणिज्य संकाय में तीनों स्थानों पर छात्राओं का ही कब्जा पूर्व की भांति कायम है. कला संकाय के दो, विज्ञान संकाय के दो एवं वाणिज्य संकाय के तीनों स्थान पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है. वहीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान सुदुर ग्रामीण क्षेत्र का छात्र अनुज कुमार ने बाजी मारी है. तीनों संकाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व अपना परचम लहराने वाली जिले की छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है. कला संकाय में प्रथम शाकीब शाह विज्ञान संकाय में अनुज कुमार एवं वाणिज्य संकाय में रागिनी वर्मा ने परचम लहराया है. हालांकि कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शाकीब शाह जिला के साथ ही प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. तीनों संकाय में जिले के कुल प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान पर 9 छात्र-छात्राओं ने जगह प्राप्त किया है. जिसमें कुल 7 छात्राओं ने अपना दबदबा बनाते हुए जगह बनाया है. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई हैै. जिले में रिजल्ट पूर्व की अपेक्षा बेहतर हुआ है. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपना रिल्ट जानने की उत्सुकता बढ़ गई. वहीं जिले के प्रथम तीन स्थानों को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके जिला में टॉप करने की जानकारी प्रभात खबर से दी गई तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. वहीं परिजनों में भी काफी खुशी का माहौल कायम हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

