बक्सर. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 202-राजपुर (अजा) विधानसभा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बक्सर सदर की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमण्डल कार्यालय बक्सर सदर में सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अहर्त्ता तिथि 01 जनवरी 2025 के आलोक में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत कुल मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी गयी. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-1 लाख 56 हजार सात, महिला मतदाताओं संख्या एक लाख 47 हजार 625 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या पांच यानि कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 3 हजार 637 है. इसी प्रकार राजपुर (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 76 हजार 727, महिला मतदाताओं संख्या 1 लाख 67 हजार 215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या-0 है यानि कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 43 हजार 942 है. 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र के मतदाता सूची में मार्च माह में कुल परिवर्धन-412, कुल विलोपन-83 तथा कुल सुधार-403 हुआ है. 202-राजपुर (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में कुल परिवर्धन-761, कुल विलोपन-145 एवं सुधार-511 हुआ है. बैठक में सभी राजनैतिक दलों से बीएलए-1, बीएलए-2 की सूची प्राप्त कराने के लिए अनुरोध किया गया है अब तक बक्सर विधान सभा में बीजेपी द्वारा 242, राजद द्वारा 231 तथा जदयू द्वारा 215 बीएलए-2 की सूची प्राप्त कराया गया है. उसी प्रकार राजपुर (अजा) विधान सभा में बीजेपी द्वारा 329, राजद द्वारा 349 तथा जदयू द्वारा 318 बीएलए-2 की सूची प्राप्त कराया गया है. वही कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया. बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सदर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, डुमराँव, राजपुर, चौसा एवं बक्सर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

