बक्सर
. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव/प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 202-राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, राजपुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सदर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चौसा में शामिल रहे. एक जनवरी 2025 के आलोक में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत कुल मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी गयी. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-156007 महिला मतदाताओं संख्या-147625 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या 5 है. राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-176727 महिला मतदाताओं संख्या-167215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या-0 है.सभी राजनैतिक दलों से बीएलओ -1 बीएलओ -2 की सूची प्राप्त कराने / 90 आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराने/कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ का सहयोग करने का अनुरोध किया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि अपने स्तर से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को मत हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है