बक्सर
. राजपुर प्रखंड के अहियापुर में 24 मई को हुए ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब उसके मुख्य छह आरोपितों की संपत्ति जब्त की जायेगी. वही दस अन्य लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. कुर्की जब्त की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर किया जायेगा. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी़ मिली जानकारी के अनुसार जिन मुख्य आरोपितों की संपत्ती कुर्क की जायेगी़ उसमें बक्सर के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति मनोज यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, कुणाल यादव सभी अहियापुर निवासी और महेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक रामपुर निवासी शामिल हैं. इसके अलावा दस और नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. बतादें घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस कठघरे में है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने नामजद 19 लोगों में से दो लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज चुका है. मगर घटना के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं. वही दूसरी ओर इस घटना की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी कर रही है. इस विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देशन में जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. जांच दल अहियापुर पहुंचकर मुख्य आरोपितों की संपत्ति की जांच कर रही है. वही सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने एडीएम कुमारी अनुपमा सिंह के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है