बक्सर. जिले के महाविद्यालय विहीन पंचायतों में उच्च शिक्षा को ले पहल किया जा रहा है. जारी पहल के तहत भूमि चिह्नित करने के लिए जिला के समाहर्ता को निर्देश दिया गया है. निर्देश सचिव अजय यादव द्वारा जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में की गयी. घोषणा के आलोक में सभी प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने को लेकर डीएम को निर्देशित किया गया है. जिससे महाविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा सकेे. पत्र में राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में राज्य के उन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री महाविद्यालय (सरकारी/निजी) की स्थापना किये जाने की घोषणा की गयी है, जहां पूर्व से अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय संचालित व प्रस्तावित नहीं है. बजट अभिभाषण में की गयी. उक्त घोषणा के आलोक में राज्य के वैसे प्रखंड जहां पूर्व से अंगीभूत महाविद्यालय स्थापित व प्रस्तावित नहीं हैं, की सूची संलग्न करते हुए प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित कर विभाग में प्रतिवेदित करने को लेकर निर्देशित किया गया है. वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग अर्हता निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रावधान के अनुसार डिग्री महाविद्यालय की स्थापना हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पांच एकड़ तथा शहरी क्षेत्र में 2.5 एकड़ भूमि की आनिवार्यता जतायी गयी है. भूमि चिन्हित करने के क्रम में निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए चिन्हित भूमि यथासंभव सरकारी भूमि या विद्यालयों व प्रशिक्षण महाविद्यालयों की भूमि हो, चिन्हित भूमि आवागमन की सुविधा से युक्त हो, चिन्हित भूमि का आकार चौकोर हो तथा लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात यथासंभव 1:2 अथवा 1:3 के समानुपातिक हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

