15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अपराध व शराब पर अंकुश लगाने को लेकर सड़क पर उतरी पुलिस

अचानक विशेष वाहन जांच अभियान देख बगैर ड्राईविंग लाइसेंस का वाहन चलाते वाहन चालकों में हडकंप मच गया.

सिमरी. थाना क्षेत्र में अपराध व शराब डिलीवरी पर अंकुश लगाने के लिए रामदास राय के डेरा थाना पुलिस के द्वारा सोमवार को बक्सर कोइलवर तटबंध के गंगौली बांध एवं प्राणपुर गांव के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अचानक विशेष वाहन जांच अभियान देख बगैर ड्राईविंग लाइसेंस का वाहन चलाते वाहन चालकों में हडकंप मच गया. पुलिस ने दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली. जहां मोटरसाइकिल सवार के डिक्की एवं चारपहिया वाहनों के अंदर रखे सामान की भी बारीकी से जांच की गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गयी. जैसे ही पुलिस की चेकिंग शुरू हुई, दोपहिया वाहन चालक शॉर्टकट गलियों का सहारा लेकर निकलते देखे गए. पुलिस की पैनी नजरों से बचने के लिए कुछ वाहन चालक गलियों का रुख करते नजर आए. इस संबंध में डेरा थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान सभी वाहनों की गहनता से जांच की गयी. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 वाहनों से कुल 42 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया. थानाध्यक्ष ने वाहन जांच निरंतर जारी रहने की बाते कही.उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel